समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के स्पा सेन्टरों का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर चालान काटे गए। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज मंगलवार 11 जून को एसाई मंजू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र के तीन स्पा सेन्टरों में दबिश देकर चैकिंग की। चेकिंग के दौरान दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी स्थित द गोल्डन स्पा सेंटर, रिलैक्स स्पा सेंटर व द योर स्पा सेंटर में कस्टमर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होना, ग्राहक की आईडी न लेना तथा वर्करों का सत्यापन न करने संबंधी अनियमिताएं पाई गई। इस पर तीनों स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में 10,000-10,000 का कोर्ट चालान किया गया।