नैनीताल जिला शिक्षाधिकारी को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा देहरादून मुकुल सती ने आटोमेटिक रियल टाइम मानिटर सिस्टम के तहत दैनिक सूचना देने में लापरवाही बरतने पर नैनीताल जनपद‌ के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से गठित कार्ययोजना में आटोमेटेड रियल टाइम सिस्टम के अंतर्गत 30 जून तक शत-प्रतिशत दैनिक सूचना के लक्ष्य से पूर्व में अनेक अवसरों पर प्रतिमाह पत्र एवं आनलाइन/आफलाइन बैठकों के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है। इसके बावजूद आटोमेटिक रियल टाइम मानिटर सिस्टम में जनपद नैनीताल से औसत मात्र 54 प्रतिशत विधालयों से ही दैनिक सूचना प्राप्त हो रही है। इस समीक्षा से प्रतीत होता है कि जिला स्तर पर योजना की  प्रगति की समीक्षा नहीं की जा रही है। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा देहरादून मुकुल कुमार सती को ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जनपद नैनीताल की असंतोषजनक प्रगति का संज्ञान लेते हुए क्यों न इसके लिए आपका व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिया जाए। यह भी कहा गया है कि अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करें अन्यथा किसी स्थिति के लिए आप व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here