समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएस मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता पर तीन पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने आज शुक्रवार 7 जून को कांस्टेबल शंकर सिंह, दीपक सिंह और मनोज सिंह राणा को सस्पेंड किया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद एसपी एक्शन मोड में नजर आए। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अभी कुछ और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।



