समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड-48 मल्ली बमौरी में बिजली आपूर्ति दुरुस्त किये जाने की मांग को लेकर वार्डवासी विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के अधिशासी अभियंता से मिले और ज्ञापन सौंपा।
वार्ड के तमाम लोग सोमवार को पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया के नेतृत्व में हीरानगर स्थित बिजली दफ्तर पहुंचे और अधिशासी अभियंता डीडी पांगती को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि वार्ड की साकेत कालोनी में सडक़ पर 250 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे साकेत कालोनी के साथ ही सैनिक कौशल कालोनी, सुरभि कालोनी, भोटियापड़ाव क्षेत्र की कालोनियों में विद्युतापूर्ति होती है। इस ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण आये दिन यह फुंक जाता है। शहर में इन दिनों तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा है, भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर में खराबी आने से सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने साकेत कालोनी में उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में भूपेंद्र चुफाल, राजेंद्र नेगी, राजू लोहनी, कमल, हरीश रावत मनोज लोहनी, पंकज आदि शामिल थे।
बॉक्स
लो-वोल्टेज से नहीं चल रहे पंखे-कूलर
हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड-52 जज फार्म में भी इन दिनों लो-वोल्टेज से लोग परेशान हैं। वार्ड के सी व डी ब्लॉक में सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार भीषण गर्मी में पंखे-कूलर तक नहीं चल पा रहे हैं। इधर बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में क्षेत्र का सर्वे किया गया था, तीन नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है।