समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के देवलचौड़ क्षेत्र में स्थित फूलचौड़ बिजलीघर के यार्ड में आज गुरुवार 30 मई की अपराह्न आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान बिजलीघर से आपूर्ति बंद कर दी गई।

दरअसल बिजलीघर परिसर के मैदान में झाड़ियों व आसपास आग फैलने से हड़कंप मच गया था। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।