लोन दिलाने के नाम पर नैनीताल जिले के व्यापारी को लगाया चूना, पुलिस ने ठग को हरियाणा से किया गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। नैनीताल जिले में बेतालघाट पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। शातिर साइबर ठग सीए का स्टूडेंट है और लोन कंपनी पैसा बाजार डॉट कॉम में काम कर चुका है। जानकारी के अनुसार सौरभ बोहरा पुत्र स्व.देवेन्द्र सिंह बोहरा निवासी बोहरा कालोनी बेतालघाट जनपद नैनीताल ने बीती 21 मई को बेतालघाट थाने में लिखित शिकायत दी कि उसकी बेतालघाट बाजार में फर्नीचर की दुकान है। उसके द्वारा ऑनलाईन लोन हेतु गूगल पर सर्च किया गया था। बीती 15 मार्च को एक टोल फ्री नम्बर से उसके पास लोन के सम्बन्ध में फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को पैसा बाजार का कर्मचारी बताते हुए 50 लाख रूपये के लोन दिलाने की बात कही। 28 मार्च तक सौरभ ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करीब 49000/- रूपये ठग को गूगल पे के माध्यम से ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिए। धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का मोबाईल स्विच ऑफ हो गया तब वादी को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस शिकायत पर थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी ने शीघ्र पुलिस टीम का गठन कर ठग की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। एसपी हरबंस सिंह व सीओ भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस पर पुलिस टीम ने वादी व अभियुक्त के मोबाईल व अन्य दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया। बीती 28 मई को अभियुक्त आयुष कुमार को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here