नैनीताल में होटल कारोबारियों ने लगाया जाम, आंदोलन की दी चेतावनी, क्या है मामला, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियां रोकने से भड़के होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल मल्लीताल और टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने मॉल रोड में जाम लगा दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगली बार ऐसा करने पर शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे। पुलिस ने कहा कि पार्किंग फुल होने के बाद ही शटल सेवा से भेजे जा रहे हैं पर्यटक। उग्र नैनीताल समेत अन्य पर्यटक स्थलों में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। आरोप है कि मई माह के इस महत्वपूर्ण वीकेंड में अचानक पुलिस शहर में आ रहे वाहनों को या तो रोक रही है या फिर उन वाहनों को अन्यत्र डायवर्ट कर दिया जा रहा है।

आज रविवार 26 मई को होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इंडिया होटल के समीप मॉल रोड को जाम कर दिया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि शहर में प्रवेश नहीं मिलने से पर्यटक परेशान हैं और उनके होटल खाली पड़े हैं। पर्यटकों को नैनीताल आने नहीं दिया जा रहा है। संगठित होकर आंदोलनकारियों ने एक शब्द में कहा कि वो ऐलान करते हैं कि अगर भविष्य में पुलिस प्रशासन ने ऐसा कदम दोहराया तो वो शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन उग्र करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here