समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी ने जिले भर के खंड व उप शिक्षाधिकारियो को विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को डेंगू व चिकनगुनिया के कारण व बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए। मुख्य शिक्षाधिकारी के अनुसार बीती 13 मई को मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैठक लेकर जिले में डेंगू व चिकनगुनिया के रोगियों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसकी रोकथाम के निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में अवगत कराने को भी कहा है।