उत्तराखंड में यहां डीएम ने यात्री बनकर सुलभ शौचालय में मारा छापा

समाचार शगुन उत्तराखंड 

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश में बनाए गए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से वार्ता की तथा यात्रियों को पंजीकरण काउंटर खुलने तक प्रशासन द्वारा की गई ठहरने की व्यवस्था हेतु बनाए गए स्थल पर जाने का अनुरोध किया।‌ डीएम ने शौचालयों में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर छापा मारा हालांकि ओवररेटिंग नहीं पाई गई। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को साफ सफाई व्यवस्था एवं यात्रियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यात्रियों से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने पर कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रांजिट कैंप में सफाई व्यवस्था देखी और नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here