समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस क्रम में आज मंगलवार 14 मई को भाजपा नेता हृदयेश कुमार के नेतृत्व वार्ड -37 की महिलाओं ने तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वार्ड के चौफुला चौराहे के आसपास दर्जनों परिवार पेयजल से वंचित हैं। पूर्व में इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं अधिकारियों को पानी लीकेज, अवैध जल संयोजन आदि के बाद में भी अवगत कराया गया लेकिन समस्या जस की तस है। महिलाओं ने अधिकारियों की गैरमौजूदगी में ज्ञापन सौंपा और समस्या के जल्द निराकरण की मांग उठाई। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में नयी पाइप लाइन बिछाने की भी मांग जोरदार तरीके से उठाई। प्रदर्शन करने वालों में दीपक कुमार, वीरेंद्र बिष्ट, ज्योति मौर्या, प्रेमलता, प्रेमवती, रूपवती, किरन, पूजा, दिनेश चन्द्र, भावना देवी, माधुरी मौर्या, भगवती, बरखा देवी, धर्मवती, सुनीता, रुबी मौर्य आदि शामिल थीं।