समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रामपुर का युवक हल्द्वानी में किराए में रहकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसका पता तब चला जब उसे पुलिस ने चुराई बाइक के साथ दबोचा। यहीं से चार अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ। आज शुक्रवार 10 मई को एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त 01 आरोपी को बीती नौ मई को एफटीआई रोड चौकी मेडिकल पुलिस क्षेत्र से चोरी की अपाचे मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी 04 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद करायी हैं। पकड़ा गया युवक साहिल पुत्र सगीर निवासी ग्राम अजीतपुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर का रहने वाला है और यहां बनभूलपुरा में किराए के कमरा लेकर रहता है। वह हल्द्वानी में रंगाई पुताई का काम करता है। उसके कब्जे से बरामद हुई बाइकों के मामले में मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद हुई बाइकों का विवरण —
- 07 मई 2024 : दिक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की बाइक अपाचे संख्या UK04AC- 9447 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से चोरी
- 21 फरवरी 2024 : भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा संख्या UA03-1988 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से चोरी।
- 03 जुलाई 2024 : सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुआं की बाइक स्प्लैण्डर संख्या UK04F-6594 को सुयाल कालोनी बरेली रोड से चोरी।
- 04 दिसंबर 2023 : राहुल राजपूत निवासी दमुवाढूंगी पनचक्की हल्द्वानी की बाइक स्प्लैण्डर UK04L-3975 रूद्राक्ष बैंकल हाल के सामने हल्द्वानी से चोरी।
- 20 अप्रैल 2024 : हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की बाइक संख्या UK04AD-6407 घऱ के बाहर से चोरी।