समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में समाजसेवी छह महीने में अब तक 57 लावारिस लाशों का दाह संस्कार करा चुके हैं। आज रविवार 28 अप्रैल को भी समाजसेवी हेमंत गोनिया, अमित रस्तोगी बागेश्वर व हरीश जोशी रामनगर के सहयोग से चित्रशिला घाट रानीबाग में नगर निगम हल्द्वानी के इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह गृह में पुरुष लावारिस नर कंकाल का दाह संस्कार कराया। गोनिया ने बताया कि लावारिस पुरुष की आत्मा न भटके इसलिए दाह संस्कार समस्त सामान के साथ किया गया। यह अज्ञात पुरुष का कंकाल ओखलकांडा ब्लॉक के हरीश ताल के ककोड ग्राम सभा में मिला था। तीन दिन के लिए शव हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था तब भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। सोनिया ने कहा कि इस नेक काम के लिए समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं। चूंकि दाह संस्कार के लिए सामान, लकड़ी व एंबुलेंस आदि की आवश्यकता होती है।