हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में डाक्टर के केबिन में चोरी करने वाला है करोड़पति, इसलिए दिया घटना को अंजाम 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में डाक्टर के केबिन में घुसकर पल्स आक्सीमीटर समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला चोर करोड़पति निकला। स्मैक का नशा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

चोरी का शक न हो, इसलिए जिस कमरे से चोरी की, वहां से डाक्टरों का कोट (एप्रिन) पहनकर बाहर निकला और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी हुआ पूरा सामान भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती सोमवार को एसटीएच में ड्यूटी कर रहे डा.राहुल बिष्ट व अन्य का बैग चोरी हो गया था। अस्पताल के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध डाक्टर का कोट पहनकर बैग टांगकर जाता हुआ दिखा। एसटीएच में ड्यूटी कर रहे डा.राहुल बिष्ट व अन्य का बैग चोरी हो गया था। अस्पताल के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध डाक्टर का कोट पहनकर बैग टांगकर जाता हुआ दिखा था। इस मामले में डाक्टर ने तहरीर दी थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बीते बुधवार को रामपुर रोड एफटीआइ मोड़ के पास आरोपी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी अरुण पाठक को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपित की कुंडली खंगाली तो दंग रह गई। वह करोड़पति निकला। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में आरोपी का जिम और नया मॉल खुला है। उसके नाम कई बीघा जमीन भी बताई जा रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी के अनुसार, आरोपी स्मैक का आदी है। उसने स्मैक का नशा खरीदने के लिए चोरी की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here