ऊधमसिंहनगर में यहां विधायक के नाम पर हो रही वसूली, आडियो वायरल

समाचार शगुन उत्तराखंड 
ऊधमसिंहनगर के पंतनगर सिडकुल की कंपनियों में वसूली को लेकर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा का नाम एक बार फिर चर्चा में है। पूर्व में भी उन पर इस तरह के आरोप पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल लगा चुके हैं। अब वायरल हो रही एक ऑडियो ने विधायक को एक बार फिर विवादों में खड़ा कर दिया है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने के बाद सियासत गर्म हो गई है। ऑडियो में विधायक के नाम पर सिडकुल की कंपनियों में हिस्सेदारी की खुली मांग की जा रही है। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक विधायक के करीबी भाजपा नेता किरन विर्क और सिडकुल के ठेकेदार एवं पूर्व सभासद राजेश सिंह के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आडियो में ठेकेदार राजेश सिंह किरन विर्क से शिकायत करते हैं कि जिस कंपनी में उन्होंने स्क्रैप का काम लिया है वहां कुछ लोग आकर कमीशन के नाम पर उसे परेशान कर रहे हैं। जिस पर दूसरी तरफ से किरन विर्क साफ-साफ कहते हैं कि उस कंपनी में हमारा यानि विधायक जी का 33 प्रतिशत हिस्सा है। जो पहले से ही चलता आ रहा है। ऑडियो में किरन विर्क ठेकेदार से विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत हिस्से की मांग कर रहे हैं। बातचीत में किरन विर्क इस हिस्सेदारी में शामिल कुछ लोगों के नाम भी गिनाते हैं। ऑडियो में विर्क साफ साफ कह रहे हैं कि यह सब विधायक जी के संज्ञान में है और पहले से ही चला आ रहा है। काम करना है तो 33 प्रतिशत देना ही होगा। इसमें कोई किंतु परंतु नहीं। बातचीत में किरन विर्क यह भी साफ बता रहे हैं कि जो हमारा चल रहा है वो चलता रहेगा, काम चाहे जो भी करे। ऐसी तमाम बातें वायरल आडियो में अभी गयी हैं। इधर सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पंतनगर पुलिस को डाक से तहरीर भी भेजी गई है। वहीं विधायक ने इस पूरे प्रकरण को खुद की छवि धूमिल करने वाला बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here