समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर, रूद्रपुर। सड़क नहीं बनने से नाराज अर्जुनपुर के ग्रामीणों ने आज शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों को मनाने के लिए प्रशासन के साथ ही कई जनप्रतिनिधि और राजनैतिक दलों के लोग पहुंचे लेकिन ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते रहे। बहिष्कार के चलते मतदान केन्द्र पर सन्नाटा पसरा रहा। गदरपुर विधानसभा अंतर्गत रायपुर अर्जुनपुर के लोग लम्बे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। सड़क की हालत खस्ता है। आरोप है दशकों से इस सड़क के निर्माण की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। सड़क का शिलान्यास कई बार किया जा चुका है लेकिन सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ। हर बार चुनाव में वायदा किया जाता है लेकिन उसके वायदे पर कोई अमल नहीं होता। सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने इस बार मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। सुबह बूथ संख्या 30 ग्रामीण पहुंचे लेकिन वोट नहीं डाला। दोपहर तक 1218 वोटों में से मात्र 27 लोगों ने ही वोट डाला। ग्रामीण बूथ के पास रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज समेत तमाम लोग वहां पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उनका कहना था कि सड़क बनने के बाद ही वोट डाले लायेंगे। ग्रामीणों का कहना था अर्जुनपुर से रूद्रपुर को जाने वाला मार्ग बेहद खस्ता हाल है इसमें आये दिन हादसे होते हैं, स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। युवाओं का कहना था कि वह किसी पार्टी से नहीं है उन्हें सड़क चाहिए।