सीएम योगी व धामी बोल रहे हैं झूठ, जब सरकार सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है तो वीरांगनाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का क्यों किया जा रहा विरोध: बल्यूटिया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व उत्तराखण्ड सीएम धामी पर हल्द्वानी में आयोजित चुनावी जनसभा में कोरा झूठ बोलने का आरोप लगाया। योगी व धामी ने कहा कि उनकी सरकार सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है। यदि सरकार सैनिक परवारों के साथ खड़ी है तो शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व परिजनों को मिलने वाली 10 लाख की प्रोत्साहन राशि का विरोध क्यों किया जा रहा है।  सर्वोत्तम न्यायालय में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व परिजनों को प्रोत्साहन राशि न दिये जाने के लिए अपील कर पैरवी की जा रही है। बल्यूटिया ने कहा कि देशभक्ति व कुर्बानी का जज्बा रखने वाले प्रदेश के नौजवान जो सेना में रोजगार नहीं शौर्य गाथा लिखने के लिए सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं उन पर अग्निपथ योजना थोप कर उनकी देशभक्ति की भावनाओं को महज 4 साल के रोजगार से जोड़कर उनकी भावनाओं का कत्ल किया है। योगी व धामी ने अपने चुनावी उद्धबोधन में अग्निवीर योजना का जिक्र न कर मौन स्वीकृति दी कि यह योजना देश व प्रदेश हित में नहीं है जिसका जिक्र करने से भाजपा को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। बल्यूटिया ने कहा कि दोनों ही मुख्यमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बजाए सिर्फ प्रवचन देकर चले गए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा, पलायन में पूरी तरह विफल रही है। बेटी की सुरक्षा की बात करने वालों के राज में बहन अंकिता के परिजनों व उत्तराखण्ड वासियों को आज भी न्याय की दरकार है। हर घर नल जल योजना का डंका पीटने वाले जनता से जमीनी हकीकत तो पूछे कि योजना के नाम पर अपनों के वारे न्यारे तो हो गए मगर नल और जन दोनों ही पानी की आस में प्यासे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here