समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के धारी में दबंगों के जबरन रास्ता बंद करने के मामले में राज्यपाल व सीएम से शिकायत के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में समाजसेवी हेमंत गोनिया व नवीन पंत ने फरवरी माह में राज्यपाल के साथ ही सीएम पोर्टल में शिकायत की थी। इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल ने उपजिलाधिकारी धारी को जांच कर कार्रवाई से अवगत करने को कहा है। इधर समाजसेवी गोनिया ने बताया कि दबंगों ने आम रास्ते को जबरन गेट लगाकर बंद कर दिया है। इस मामले में पटवारी ने कोई सुनवाई नहीं की। लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है।