समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग की ‘घर से वोट’ योजना का संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड प्रताप सिंह शाह द्वारा हल्द्वानी विधान सभा मेंं घर-घर वोटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। हल्द्वानी विधान सभा में सुभाष नगर में दम्पति श्याम नारंग आयु 88 एवं प्रकाश नारंग आयु 91 वर्ष के साथ ही सुभाष नगर निवासी त्रिलोचन सिंह भसीन जिनकी आयु 95 वर्ष है संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया। वृद्व एवं दिव्यांग जनों ने घर से वोट की इस पहल का स्वागत किया। शाह ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर-घर वोटिंग की निर्वाचन आयोग के अनुपालन में वीडियोग्राफी पर संतोष व्यक्त किया साथ ही ‘घर से वोट’ योजना के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशां का पूर्णतया अनुपालन पाया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार उपस्थित थे।