ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पति ने भी छोड़ी पार्टी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

कांग्रेस पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा देने वाले ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक व ऊधमसिंह नगर निवासी सुरेश गंगवार को कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं उनकी पत्नी व ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बता दें की सुरेश के खिलाफ अनुशासन तोड़ने व वायरल वीडियो की लिखित शिकायत के बाद बड़ी कार्यवाही पार्टी की अनुशासन समिति ने की है। बता दें की अनुशासन समिति ने कहा की “जहां एक ओर पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात एक करते हुए पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं आपके द्वारा पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने की बजाय विरोधी पार्टी के कार्यक्रमों एवं उनके नेताओं से नजदीकियां बढ़ाकर पार्टी अनुशासन को तोड़ा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी ऊधमसिंहनगर द्वारा आपके कार्य व्यवहार एवं सोशल मीडिया पर वायरल अश्लील वीडियो की लिखित रूप में शिकायत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here