हल्द्वानी में महंगे दामों में कापी-किताबें बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने बुलाई बैठक, तय किया जिन विषयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं, उसके लिए यह व्यवस्था करें

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में यूनिवर्सल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में शिक्षा, प्रशासन, निजी स्कूल और बुक सेलर की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विविध विषयों पर आ रही संशय शिकयत का निस्तारण किया गया। बैठक में तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने विद्यालय में एनसीईआरटी की पुस्तके लागू करें या उन पब्लिशर की पुस्तकें लागू कर सकते हैं जिनका मूल्य एनसीईआरटी की पुस्तकों के बराबर हो। जिन विषयों में एनसीआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं है उनमें अभिभावकों की खरीददारी क्षमता, गुणवत्ता एवं मूल्य को ध्यान में रखकर पुस्तकें लागू करें। आयु के अनुसार प्रवेश विषय में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 10 अगस्त 2023 के अनुसार कक्षा 1 के लिए प्रवेश अहर्ता आयु 31 मार्च 2024 को 6 वर्ष अर्थात 05 वर्ष 12 माह पूर्ण होने चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here