रामनगर में यहां बुर्का पहनकर चोरी, इस राज्य की महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामनगर में बुर्का पहन कर आई महिलाओं ने दुकान से सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वादी प्रतीक मित्तल पुत्र अमोद कुमार मित्तल निवासी 3/13 कसेरा लाईन तहसील रामनगर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी दुकान व गोदाम मोहल्ला पैठपड़ाव से बुर्का पहनकर आयी महिलाओं ने 15 किलो पीतल की परात चुरा ली। महिलाएं परात से भरे कट्टे को बुर्के के अन्दर छिपाकर अपने साथी मोटरसाईकिल सं0 UP21CL-3010 के चालक के साथ चोरी कर ले गये। बीते दिन महिलाओं को पुनः बाजार में देखा गया। इधर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही प्रभारी निरीक्षक अरूण सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और आसपास पूछताछ की। इस मामले में टीम ने दो महिला सहित 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले में गिरफ्तार लोगों में जराफत पुत्र लियाकत, आशमा पत्नी जराफत व रोशन पत्नी नासिर निवासी काले प्याजो थाना गलसईद जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here