ऊधमसिंहनगर जिले में यहां नोटों की बड़ी खेप पकडी, स्विफ्ट डिजायर से 33 लाख बरामद

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंह नगर जनपद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

= लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर पर संघन चैकिंग अभियान के दौरान 33 लाख की नगदी बरामद

= लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

रुद्रपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे संघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थाना आईटीआई पुलिस बार्डर चैकिंग कर रही थी । इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है। इस पर पुलिस ने काशीपुर आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास चैकिंग के दौरान एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18जी 4005 रोका । कार में 3 व्यक्ति सवार थे । पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मानवेंद्र दास पुत्र एमके दास निवासी आवास विकास काशीपुर, अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर, गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई बताया। पुलिस के मुताबिक कार को चेक किया तो कार के डेशबोर्ड के अंदर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद हुए। कार में सवार व्यक्तियों ने बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए। पुलिस ने मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुला लिया। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here