समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
बोर्ड मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को उनके मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन खत्म होने के तत्काल बाद कर दिया जाएगा। यह बात उत्तराखंड बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में उनसे मिलने आए शिष्टमंडल से कहीं। आज बुधवार तीन अप्रैल को शिक्षक संघ के बोर्ड सचिव से मिलने गए शिष्टमंडल ने कहा कि अधिकांश मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य बहुत ही बेहतरीन तरीके से संचालित हो रहा है पर काशीपुर केंद्र समेत कुछ एक केंद्रों पर अव्यवस्था होने की खबरें हैं, इसलिए बोर्ड इसका संज्ञान ले शिक्षकों से उनकी गरिमा के अनुरूप व्यवहार किया जाय का पत्र जारी करे। बोर्ड परीक्षाओं व मूल्यांकन कार्यों के पारिश्रमिक को बढ़ाया जाएगा, साथ ही उत्तीर्ण बच्चों के परीक्षाफल का लाभ शिक्षकों को मिलेगा, रामनगर समेत अन्य स्थानों पर बोर्ड परीक्षा के नए संकलन केंद्र प्रत्येक ब्लॉक में बनाएं जायेंगे। इस दौरान पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल, कौशिक कुमार मिश्र पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर, अजय धस्माना, राकेश ध्यानी, मृत्युंजय सिंह, रमेश बिष्ट, भीम प्रकाश, दिनेश चंद्र , डा.राम चंद्र पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, दिनेश पाठक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।