समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जज फार्म विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की वार्षिक साधारण आम सभा में तमाम प्रस्ताव पारित किए गए। जज फार्म के जनमिलन केंद्र में रविवार को समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल की अध्यक्षता में आमसभा हुई। आमसभा का संचालन समिति सचिव हेम चन्द्र जोशी ने किया। इस मौके पर समिति की नई डायरेक्टरी बनाने, समिति का वार्षिक सदस्यता शुल्क डिजिटल तरीके से लेने, समिति के जनमिलन केंद्र में वाटर फिल्टर लगाने जैसे प्रस्ताव समिति सदस्यों की मौजूदगी में पास किये गये। आमसभा में जज फार्म के लोगों ने खराब स्ट्रीट लाइटें, आवारा जानवरों व कुत्तों से निजात दिलाने का मामला भी जोर-शोर से उठाया। आमसभा में समिति उपाध्यक्ष गौरव नेगी, उपसचिव भुवन पंत, कोषाध्यक्ष नीरज रावत, विधि सलाहकार नंदन सिंह नेगी, संप्रेक्षक राकेश त्रिपाठी, संरक्षक आरडी पांडे, एनएस किरौला, आरसी तिवारी, पीसी पंत, भगवान सिंह बोरा, अतुल जोशी, गिरीश जोशी, संतोष जोशी, संदीप बिनवाल, हेम अवस्थी, हेम गंगोला, डा.केएन मठपाल, एससी बिनवाल, जीसी बिनवाल, एलएम पंत, पीबी कांडपाल, हेम जोशी, पीतांबर शर्मा, तारा दत्त त्रिपाठी, केसी पांडे आदि मौजूद थे।