समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के विधायक सुरेश गडिया की ओर से हल्द्वानी स्थित बारात घर में होली का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह त्यौहार रंगों का त्योहार हम सभी का एक दूसरे से मिलन का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी पैतृक गांव को न भूलें गांव के कुल देवताओं की पूजा करने के लिए आप सभी लोग सभी त्योहारों पर अपनेे-अपने गांव में जाकर पूजा अर्चना करें होली का त्यौहार हम सब के लिए एक सौहार्द पूर्ण है। होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसमें हम सब राग द्वेष की भावनाओं को भूल कर एक दूसरे को अपने गले से लगाकर रंगारंग इस त्यौहार को बनाते हैं वह अपने कुल देवता ग्राम देवता ईष्ट देवता ना भूलें समय समय पर अपने त्यौहारों पर अपने गांव धरती को ना भूलें आयोजन में चाचरी छोड़ा न्यूली के साथ ही होली में हुड़का की थाप पर विधायक द्वारा सभी लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम प्रताप बिष्ट, जगदीश विष्ट, महिपाल कुमलटा अनेकों महिलाओं एवं दानपुर क्षेत्र के जनमानस ने रंग उड़ाया।