फोटो
सिडकुल पुलिस ने कसा हुड़दंगियों पर शिकंजा, हुड़दंगी की बाईक सी
= बाईक सवार को हिदायत देकर छोड़ा
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश का सिडकुल क्षेत्र में दिखने लगा है। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक हुड़दंगी को हिरासत में लिया और बाईक को सीज कर दिया। पुलिस ने बाईक सवार को हिदायत देकर छोड़ दिया। बता दें कि पिछले दिनों एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान अधीनस्थों को हुड़दंगियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इसी के तरह सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस सिडकुल क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी बीच एक बाईक सवार पटाख़ा छोड़ते हुए तेज रफ्तार में आ रहा। तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बिना साइलेंसर और पटाखे छोड़ने वाली बाइकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एक बाईक सवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाईक सीज कर दी और बाईक स्वामी को हिदायत देते हुए छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जिस बाईक को सीज किया है, वह अपाची है। पुलिस ऐसे बाईक सवारों पर नजर रखे हुए हैं। हुड़दंग मचाने वाले पुलिस से बच नहीं पाएंगे।