समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रदेश भर में होली के मौके पर रोडवेज के नियमित कर्मियों के साथ ही तकनीकी, संविदा, विशिष्ठ वाहृय स्रोत वाले कर्मचारियों को भी दो हजार रुपए अग्रिम भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड रोडवेज मुख्यालय से वित्त नियंत्रक मो.गुलफाम अहमद ने प्रदेश भर के देहरादून, नैनीताल व टनकपुर रीजन के आरएम, एआरएम को आदेश जारी कर कहा है कि जो भी कार्मिक अपने मार्च माह के अप्रैल में मिलने वाले वेतन से अग्रिम की मांग के लिए लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करता है तो उस कार्मिक को सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के आधार पर दो हजार रुपए का भुगतान कर दिया जाए। यह भी कहा गया है कि समस्त कार्मिकों को डिपो की दैनिक आय से भुगतान किया जाएगा। इधर कर्मचारी संगठनों ने भी होली पर अग्रिम भुगतान की मांग उठाई थी, इस पर निगम प्रबंधन ने सकारात्मक कार्यवाही की है।