समाजसेवियों ने यहां बच्चों के लिए होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया, बिस्किट चाकलेट व अन्य उपहार बांटेंगे

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

संकुल होली मिलन कार्यक्रम 23 मार्च को संकुल ओखलढूंगा भीमताल में होली मिलन कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के बच्चों को होली का महत्व तथा उन्हें टीका लगाया जायेगा तथा रंगारंग कार्यक्रम किए जाएंगे। यह कार्यक्रम हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। होली मिलन कार्यक्रम में समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर समाजसेवी मयंक शर्मा, रूपा अधिकारी, मोहन शर्मा, अमित रस्तोगी, हरीश जोशी समाजसेवियों ने स्कूली बच्चों के लिए डेढ़ सौ बिस्किट, डेढ़ सौ चॉकलेट, 200 गुजिया और डेढ़ सौ बच्चों के लिए आलू के गुटके बनाने के लिए समस्त सामान दिया है।  होली का रंग भी दिया गया है तथा यह सामान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा पनिया मेहता पनिया बोर सिरोड़ी के विद्यालयों पर भी दिया जाएगा हर वर्ष होली, 26 जनवरी, 15 अगस्त अन्य कार्यक्रम में खेल महाकुंभ संकुल खेल प्रतियोगिता में समाजसेवी लोग इन विद्यालयों पर सामान निशुल्क उपलब्ध कराते रहते हैं आप लोग भी इन सामाजिक कार्यों पर सहयोग प्रदान करें। संपर्क करें 9897213226 पर यही हमने संकल्प लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here