समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
रुद्रपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 5 व गदरपुर पुलिस ने भी 7 वारंटी दबोचे
रुद्रपुर। जनपद में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत कोतवाली रुद्रपुर ने पांच वारंटी गिरफ्तार किए। जबकि गदरपुर पुलिस ने भी सात वारंटी दबोचे। पुलिस ने सभी वारंटियों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में चौकी रम्पुरा प्रभारी नवीन बुधानी के नेतृत्व में पुलिस विभिन्न मामलों वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें ओमकार गंगवार निवासी दूधिया नगर रुद्रपुर, मोहम्मद ताज निवासी भूत बंगला, सुभाष दास निवासी रम्पुरा रुद्रपुर, गुरमेज सिंह निवासी शांति कॉलोनी रुद्रपुर शामिल हैं। टीम में चौकी प्रभारी के अलावा एएसआई नवीन जोशी, ध्यान सिंह, पूरन राम आदि शामिल रहे। उधर थानाध्यक्ष गदरपुर जसबीर सिंह के नेतृत्व पुलिस ने सात वारंटी गिरफ्तार किए। इसमें महेश सिंह निवासी कोपा नई बस्ती गूलरभोज थाना गदरपुर, सुरेश सिंह निवासी कोपा नई बस्ती गूलरभोज, भजन सिंह निवासी ग्राम खोपा नई बस्ती गूलरभोज, रमेश सिंह निवासी कोपा नई बस्ती गूलरभोज, फूल सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम नंदपुर, मोती सिंह निवासी ग्राम नंदपुर, गंगाराम निवासी ग्राम नंदपुर शामिल हैं। टीम में एसआई गणेश दत्त भट्ट, एएसआई जितेंद्र सिंह, दीपक जोशी, रघुवर सिंह, ललिता प्रसाद शामिल हैं। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया।