हल्द्वानी में हुई प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की कार्यशाला में व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने, सरकारी योजनाओं में विस्थापन, व्यवसायिक प्रतिपूर्ति राशि, अनुदान युक्त ऋण देने आदि मांगों को जोरशोर से उठाया गया। रामपुर रोड स्थित होटल में व्यापारियों की प्रदेश प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि नगर इकाइयों की संख्या बढ़ानी है, उन्होंने जिला इकाइयों को जरूरी सुझाव दिए। कार्यशाला में 19 जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबड़ा, गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट, प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र, शांति जीना, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, व्यापार मंडल महिला सचिव गीता कांडपाल, उर्वशी बोरा, हितेंद्र भसीन, एनसी तिवारी समेत प्रदेश भर से आए पदाधिकारी मौजूद थे।
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड