समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में संस्कृति का प्रतीक फूलदेई पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चे घर-घर में देहली पर पहुंचे और फूल आदि चढ़ाकर त्योहार मनाया। हल्द्वानी में भी बच्चों ने उत्सुकता के साथ फूलदेई मनाई। इस अवसर पर मतदाताओं को त्योहार के माध्यम से जागरूक भी किया गया। स्वीप नैनीताल के सह समन्वयक गौरीशंकर कांडपालके नेतृत्व में नवाबी रोड स्थित एक घर में छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने फूलदेई पर्व पर मतदाताओं को जागरूक करने का भी संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने फूलदेई छम्मा देई, जो भी दिया वही सही। दैण द्वार, भरि भकार। यॅ देई कैं बार बार नमस्कार के साथ मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। बच्चों ने कहा वोट दिया अब की बार, वोट छु तुम्हर अधिकार । इस कार्यक्रम में गरिमा तिवारी, बीना बिष्ट, पावनी जोशी, चित्राक्षी , मिटाक्षी, चिन्मय, अवनी तिवारी , सोना बिष्ट आदि उपस्थित रहे। वहीं जिले भर में बच्चों ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया। पिछले दिनों शिक्षा निदेशक ने प्रदेश भर के स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के बाद 20 मार्च को सामूहिक रूप से फूलदेई पर्व बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षक व बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड वालों स्कूलों में भी फूलदेई पर्व मनाने को कहा गया है।