समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के मतदान दलों के गठन हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में कुल 1010 मतदेय स्थलों के सापेक्ष कुल 1111 (10 प्रतिशत आरक्षित सहित) मतदान दलों हेतु अतिरिक्त 22 प्रतिशत कार्मिकों (5244) का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी नैनीताल में किया गया। मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 18 मार्च से प्रस्तावित है। रेण्डमाईजेशन के दौरान जिलाधिकारी वंदना, अपर जिलाधिकारी नैनीताल फिंचा राम चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल जगमोहन सोनी आदि उपस्थित थे।