कुमाऊं: इस जिले में दर्जनों लोगों पर एकसाथ दर्ज करना‌ पड़ा मुकदमा ? आखिर क्या था अपराध, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

अल्मोड़ा जिले में एकसाथ 60 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला अल्मोड़ा शहर से जुड़ा है। अल्मोड़ा शहर के जाखनदेवी वाले मार्ग को‌ जाम कर लोगों को परेशानी में डालने वाले पांच दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इनमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यापारी व संगठनों से जुड़े लोग शामिल हैं। बीते दिनों जाखनदेवी में सीवर लाइन बिछाने के बाद बदहाल हुई सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर दी थी। दो दिन तक माल रोड जाम की गई, जबरदस्ती बैरिकेडिंग लगाकर वाहन रोके गये। लोनिवि अधिकारियों के सड़क दुरुस्त करने का आश्वासन देने के बावजूद फिर जाम लगाया। आवाजाही ठप होने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इधर पुलिस प्रशासन के अनुसार जाम की वीडियोग्राफी की गई है, सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं। इससे जाम लगाने वाले और चिह्नित किए जा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here