समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक से तत्काल चुनावी बांड के तहत मिले चंदे का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भाजपा सरकार के दबाव में चुनावी बांड के तहत सभी राजनैतिक पार्टियों को दिये गये चंदे व दान दाताओं का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार हल्द्वानी कुसुमखेड़ा स्थित एसबीआई पहुंचे और बैंक के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान हुई सभा में कांग्रेसियों ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेट बैंक लगातार कोर्ट से तारीख पर तारीख मांग रहा है जो संदेह पैदा करता है कि ईडी, सीबीआई के बाद भाजपा अपने कालेधन को छुपाने के लिये स्टेट बैंक का भी दुरुपयोग कर रही है। धरना देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, विधायक सुमित हदयेश, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल, महेश शर्मा, मलय बिष्ट, पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट समेत तमाम कांग्रेसी शामिल थे।