उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस ने 16 नाम तय किए हैं जबकि 16 दावेदार टिकट की दौड़ से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार बीते बुधवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में 42 नामों पर गहन चर्चा के बाद दावेदारों की छंटनी की गई। पांचों सीटों पर पैनल में 16 नाम शामिल हैं। इसमें चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पैनल केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। जिसके बाद पार्टी हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सदस्य नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर टिकट के लिए दावा करने वाले दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई। पार्टी की ओर से प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया गया। इसके आधार पर दावेदारों की छंटनी कर पैनल में 16 नाम तय किए गए। इनमें से पांच को टिकट देकर पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी। पैनल में अल्मोड़ा से यशपाल आर्य, टिहरी से प्रीतम सिंह के नाम भी शामिल हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता जो चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन पैनल में उनके नाम होने से माना जा रहा कि पार्टी हाईकमान चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए दिग्गजों पर ही दांव लगा सकती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि प्रदेश की पांच सीटों पर टिकट के लिए 42 नाम आए थे। जिन पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा करने के बाद शार्ट लिस्ट कर 16 नाम तय किए गए हैं। जल्द ही केंद्रीय चुनाव कमेटी इन नामों चर्चा कर प्रत्याशी घोषित करेगी। पार्टी हाईकमान जिसे भी मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखेगी, उसे ही टिकट देगी।
कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम तय किए, इतने दावेदार टिकट की दौड़ से बाहर
समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड