समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में समाजसेवी छह महीने में 51 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाकर पुण्य कार्य कर चुके हैं। इस बार समाजसेवी हेमंत गोनिया व मोहन शर्मा ने कालाढूंगी पुलिस के सहयोग से चित्रशिला घाट रानीबाग में विद्युत शवदाह गृह में लावारिस का दाह संस्कार कराया। इस युवक के शव को 3 दिन के लिए हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था, उसके परिजन नहीं मिलने पर पंचनामा भरकर उसका दाह संस्कार पूरे कर्मकांड के सामान के साथ कराया गया है। गोनिया ने बताया कि करीब 35 वर्षीय युवक के शव की अंत्येष्टि करवाई गई। उन्होंने बताया कि 6 माह मैं अब तक 51 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कराया गया है। गोनिया ने आमजन से भी सहयोग की अपील की है।