हल्द्वानी: गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण बार बार फिर भी हालत जस की तस, अब खेल मंत्री ने टीटी कोर्ट की हालत देख जताई नाराजगी

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
 खेल मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को हल्द्वानी गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान बैडमिंटन कोड़, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल आदि  का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर खेल विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही जल्द से जल्द खेलों को शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। इस दौरान टेबल टेनिस कोर्ट की जर्जर हालात देखकर कैबिनेट मंत्री रेखा ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से उसे जल्द सही करने को कहा। उन्होंने किक्रेट स्टेडियम में भी जल्द मैच शुरू होने की जानकारी दी। गौरतलब है कि जब से गौलापार स्टेडियम बना है तब से तमाम अधिकारी, मंत्री व‌ जनप्रतिनिधि यहां का दौरा कर चुके हैं। इसके बावजूद यहां खेल गतिविधियों में तेजी नहीं आ पाई‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here