कुमाऊं के दो जिलों में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 46 दरोगा समेत 100 से अधिक के तबादले

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

कुमाऊं के नैनीताल व‌ ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस महकमे में दो इंस्पेक्टर समेत 46 उपनिरीक्षक, 21 एएसआई व 37 हेड कांस्टेबल व‌ कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जिले भर में 40 दरोगाओं के ट्रांसफर किए हैं।  इसके तहत उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रभारी एएनटईएफ,  उ०नि० प्रकाश पोखरियाल–व०पु०अ० कार्यालय से एफएफयू,  उ०नि० मनोज कुमार यादव–व०पु०अ० कार्यालय से साईबर सैल, उ०नि० प्रमोद पाठक एसओ मुखानी से कार्यालय से पीआरओ व०पु०अ०, उ०नि० संजीत राठौर–व०पु०अ० कार्यालय से प्रभारी एसओजी, उ०नि० सुशील चंद्र जोशी–प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर,  उ०नि० दिनेश चंद्र जोशी–पीआरओ व०पु०अ० से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव,  उ०नि० पंकज जोशी–साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी,  उ०नि०  भुवन सिंह राणा–थानाध्यक्ष खनस्यूं से थानाध्यक्ष चोरगलिया,  उ०नि० भगवान सिंह महर–पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष कालाढूंगी,  उ0नि0 प्रकाश सिंह मेहरा –पुलिस लाईन से व0उ0नि0 थाना मल्लीताल, उ0नि0  रोहताश सागर –व0उ0नि0 भवाली से थानाध्यक्ष खनस्यूं,  उ0नि0 अनीस अहमद– प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट,  उ0नि0 दिलीप कुमार–प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार– प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना,  उ0नि0  प्रेमराम विश्वकर्मा–एफएफयू से व0उ0नि0 थाना भवाली,  उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी–फोरेन्सिक सेल से चुनाव कार्यालय,  उ0नि0 सादिक हुसैन– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा,  उ0नि0 नीरज चौहान–पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट,  उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा–प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव,  उ0नि0 तारा सिंह राणा–थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई, उ0नि0 जोगा सिंह– प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर, उ0नि0 दीपक बिष्ट–प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर, उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह–प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता, उ0नि0 गौरव जोशी–प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी –थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, उ0नि0 सुनील गोस्वामी–पुलिस लाईन से थाना मुखानी, उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता–प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली, उ0नि0 विजय कुमार–प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली,  उ0नि0 विजय कुमार–प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी, उ0नि0 रजनी आर्या–थाना बेतालघाट से थाना मुखानी, उ0नि0 बलवन्त काम्बोज–प्रभारी ए0एन0टी0एफ से प्रभारी चौकी ढैला, उ0नि0 मनोज कोठारी– एस0आई0एस से व0उ0नि0 थाना हल्द्वानी, म0उ0नि0 मंजू ज्याला–व0पु0अ0 कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू, उपनिरीक्षक बबीता– थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी, महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा–पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट,  म0उ0नि0 राजकुमारी –पुलिस लाईन से थाना रामनगर,  म0उ0नि0 दीपा जोशी–पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल,  म0उ0नि0 मीनू गौतम पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम व  महिलाा दरोगा भावना बिष्ट– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है। वहीं यूएस नगर जिले में निरीक्षक विक्रम राठौर को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हटाकर थानाध्यक्ष कुंडा बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात निरीक्षक संजय पाठक को ऊधमसिंह नगर का एसओजी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा राजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी सूर्या को कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी, विनोद जोशी को चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी से एसओजी प्रभारी काशीपुर, मनोज धोनी एसओजी रुद्रपुर से चौकी प्रभारी सूर्या, सुरेन्द्र रिंगवाल प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से एसओजी रुद्रपुर, पंकज बेलवाल को पुलिस लाइन रुद्रपुर से थाना केलाखेड़ा तथा उपनिरीक्षक राकेश राय को पुलिस लाइन से प्रभारी सीएम हेल्पलाइन व शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय बनाकर भेजा गया है। यूएस नगर में 21 एएसआई समेत 58 कांस्टेबलों के भी तबादले किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here