समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के गौलापार बागजाला में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये भवनों पर रविवार को जेसीबी चली। इस दौरान वन विभाग, प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। अभियान में आठ अवैध निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। यह सभी मकान वन विभाग की भूमि पर बने हुए थे। बताया गया कि वन भूमि की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त की गई है। इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले यहां अतिक्रमण 27 फरवरी को हटाया जाना था लेकिन पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण अभियान स्थगित किया गया था।