रोजगार सृजन को लेकर‌ कुमाऊं के छह जनपदों के 41 विकास खंडों की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का सर्वेक्षण होगा, युवाओं को मिलेगा लाभ 

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग देहरादून द्वारा वर्तमान में राज्य स्तर पर उत्तराखण्ड युवा कौशल-आंकलन (Skill Assesment) का सर्वेक्षण-अध्ययन कार्य शुरू किया जा रहा है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कौशल विकास/रोजगार सृजन / स्वरोजगार से सम्बन्धित, संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में (18-45 वर्ष) के युवाओं को उनकी जानकारी तथा उनके द्वारा इन योजनाओं से लिये जाने वाले लाभ एवं उनकी वर्तमान स्थिति तथा उनकी जानकारी के बारे में आंकलन करना है। संयुक्त निदेशक, अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस सर्वेक्षण में कुमाऊं मण्डल के 06 जनपदों के 41 विकास खण्डों में प्रत्येक विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण का कार्य अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों द्वारा किया जायेगा। सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्य टैबलेट के माध्यम से किया जाना है। सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण निदेशालय स्तर पर प्रदान किया जा चुका है। सर्वेक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्य का निरीक्षण जनपदीय अर्थ एवं संख्याधिकारियों, मण्डल एवं निदेशालय स्तर के उच्चाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी से अनुरोध किया जाता है कि सर्वेक्षणकर्ताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा फोन / मोबाइल नम्बर चाहे जाने पर उन्हें अवश्य उपलब्ध करायें ताकि भविष्य में सम्पर्क स्थापित कर राज्य के इच्छुक युवाओं को उक्त सर्वेक्षण के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here