मुख्यमंत्री से मिलकर रोडवेज में भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाएंगे कर्मचारी, उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की कुमाऊं क्षेत्र की बैठक में उठे तमाम मुद्दे

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की कुमाऊं क्षेत्र की बैठक में पर्वतीय रूटों पर बस सेवाएं बंद होने पर चिंता जताई गई। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से चारधाम यात्रा से पहले निगम में 500 बसों के लिए धनराशि स्वीकृत करने, निगम में कार्यरत संविदा विशेष श्रेणी के चालक-परिचालकों व कार्यशाला कर्मियों को नियमित किये जाने, पर्वतीय मार्गों के लिए छोटी बसें उपलब्ध कराने, रोडवेज वर्कशॉपों में स्पेयर पार्ट्स व टायरों की आपूर्ति करने, निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने, रोडवेज को राजकीय परिवहन घोषित करने जैसी मांगें उठाईं। साथ ही तय किया गया है मांगों को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर संघ के‌ प्रदेश अध्यक्ष चुने गए उमेश जोशी का स्वागत किया गया। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि मार्च माह में कुमाऊं क्षेत्र के डिपो की नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन परिसर स्थित संघ के कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने की व संचालन क्षेत्रीय मंत्री रामप्रीत यादव ने किया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री बालकृष्ण शर्मा, प्रदेश महामंत्री बीएम सुयाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीला बोरा, नवनीत कपिल, संजय शर्मा, प्रेम दुम्का, भुवन शर्मा, सीमा सिंह, लक्ष्मण रजवार, मीना जोशी, ललित पांडे, रूप सिंह, धर्मवीर सिंह, महेश दफौटी, तारा जोशी, नवीन सिंह नेगी समेत रानीखेत, अल्मोड़ा, काशीपुर, रामनगर, काठगोदाम, रूद्रपुर डिपो से आए कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here