आनंदा एकेडमी में विज्ञान दिवस पर बनाए शानदार मॉडल, हर्षिल व अरहान को पहला स्थान

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

 डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में 28 फरवरी बुधवार को विज्ञान दिवस के मौके पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम ‘विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी’ के तहत शानदार व ज्ञानवर्धक माडल प्रस्तुत किए। एकेडमी के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए विधार्थियों को विज्ञान दिवस का महत्व बताया। विज्ञान दिवस का मकसद विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। विज्ञान दिवस का आयोजन 2 वर्गों में हुआ। कनिष्ठ वर्ग में हर्षिल भनवाल ने पहला,  काजल एवं मानवी ने दूसरा तथा आयुषी व नंदिनी तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अरहान, द्वितीय स्थान पर हर्ष एवम् खुश जोशी तथा तृतीय स्थान पर वागीशा एवं अंकिता रहे। तमन्ना सनवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्देशिका दीक्षा बिष्ट के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या माया बिष्ट, शिक्षक दीपक नाथ, दीपा पांडे, जयश्री नेगी, निशा मेहरा समेत शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here