समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार बागजाला में अतिक्रमण के खिलाफ कल 27 फरवरी को प्रस्तावित अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण पुलिस बल उपलब्ध न होना बताया गया है। सोमवार को इस संबंध में तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने आदेश जारी किए हैं। डीएफओ के अनुसार इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संदर्भित पत्र में अवगत कराया गया है कि वर्तमान में बनभूलपुरा की घटना के कारण अधिकांश पुलिस बल संबंधित थाने में तैनात है। इसके अलावा विधानसभा सत्र चल रहा है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने के लिए अग्रिम तिथि तय करने की अपेक्षा की गई है। डीएफओ ने बताया कि इन कारणों से गौलापार बागजाला में कल मंगलवार को प्रस्तावित अभियान को स्थगित किया जाता है, अग्रिम तिथि पृथक से अवगत कराई जाएगी।