समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने हल्द्वानी में बिरयानी की दुकानों में हलाल प्रमाणिकता का बोर्ड लगाने व मंगलवार को दुकानें बंद करने तथा इनके संचालक व कर्मचारियों का सत्यापन कराने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। गुरुवार को हल्द्वानी स्थित एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंचे लोगों ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि शहर में दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जैसे बाहरी शहरों से लोग यहां आ रहे हैं और बिरयानी की दुकानें चला रहे हैं। उनका कहना था कि हिन्दू झटके वाला मांस खाता है लेकिन ऐसी बिरयानी की दुकानों में हिंदुओं को हलाल का मांस खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, यह कानूनी अपराध है। उन्होंने ऐसे दुकान संचालकों का सत्यापन करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जोगेंद्र राणा, गोविंद सिंह, मनीष जोशी, ललित पलड़िया, अंकित पाल, पंकज, हेम चन्द्र जोशी, मुकेश कुमार आर्य, रोहित प्रजापति, दीपक वर्मा, सुरेश सिंह, विनय जोशी आदि शामिल थे।