समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मृतकों की पत्नी को निराश्रित विधवा पेंशन का लाभ दिये जाने का अनुमोदन किया है। पात्रों को मार्च 2024 की पेंशन धनराशि माह अप्रैल से प्रतिमाह 1500 रुपए उनके बैंक खाते में हस्तानांतरित होगी। पेंशन प्राप्त करने वालों में नसीमा बेगम पत्नी स्व.मोहम्मद इसरार निवासी गफूर बस्ती हल्द्वानी, सिम्मी पत्नी स्व.मो.जाहिद, निवासी गफूर बस्ती वार्ड नम्बर 24 हल्द्वानी व रोशीना पत्नी स्व.हाजी फईम, निवासी गांधीनगर वार्ड 27 हल्द्वानी शामिल हैं।