उत्तराखंड में एक विभाग के 8000 कर्मचारी धरने पर बैठे, ये मांगें उठाईं

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के करीब आठ हजार नियमित व वर्कचार्ज कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को 130 डिवीजनों में एक दिनी धरना दिया। लोनिवि नियमित व वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के बैनर तले हल्द्वानी तिकोनिया स्थित लोनिवि कार्यालय में धरना दिया गया। धरने में डिवीजन के करीब 150 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्कचार्ज कर्मचारियों के विरोध में शासनादेश जो विधिमान्यकरण निकाला गया है उसे शीघ्र निस्तारित कर उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2019 को दिये गये फैसले का पालन करते हुए वर्कचार्ज की सेवा जोड़ते हुए पात्र कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जाए। उन्होंने वर्कचार्ज से नियमित हुए सेवानिवृत्त व कार्यरत नियमित तथा वर्कचार्ज कर्मचारियों से की जा रही कटौतियों को बंद करने, मंत्रिमंडल की गठित उपसमिति के सम्मुख नियमित व यांत्रिक कर्मचारियों का पक्ष रखने हेतु कर्मचारी संघ लोनिवि को भी समय दिया जाए। इस दौरान कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी को‌ ज्ञापन भी सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भर के डिवीजनों में करीब हजार से अधिक कर्मचारियों ने आज धरना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here