मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी: स्टेडियम में 100  खिलाड़ी खेले और मतदान का महत्व समझे

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
जिला खेल कार्यालय नैनीताल की ओर से रविवार को प्रातः 9 बजे से मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में स्वीप (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के अंतर्गत ”मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी” ध्येय के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक युवा खिलाड़ियों को मतदान के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक एवं अभिप्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, फुटबॉल प्रशिक्षक किशोर पाल, वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक त्रिलोक जीना, भारतीय जिजुत्सू संघ के अध्यक्ष विनय जोशी, गोपाल नेगी, देवेंद्र रावत, किरण मौर्य, विमला रावत, सोना जोशी, कैलाश जोशी तथा युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हॉकी प्रशिक्षक गोविंद लटवाल द्वारा किया गया। इधर स्वीप टीम के सदस्य सुरेश अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को लगातार जागरुक किया जा रहा है। रोचकता के साथ जागरूकता लाकर मतदान प्रतिशत को बेहतर बनाने का प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here