समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के टीपीनगर में रोडवेज का अस्थाई बस अड्डा बनाया जाएगा। इसके तहत सिटी मजिस्ट्रेट ने बुधवार को एडीबी, रोडवेज, नगर निगम की टीम के साथ यातायातनगर का निरीक्षण किया। यातायात नगर कार्यालश के पीछे खाली पड़े भूखंड में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने क प्रस्ताव तैयार किया गया है । इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि जिन वाहन स्वामियों ने टीपीनगर के पार्कों एवं सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े किए हैं उन्हें तत्काल हटा लें। उन्होंने यातायातनगर प्रभारी गिरीश चंद भट्ट को आदेशित किया है कि समस्त डंप वाहनों पर नोटिस चस्पा करें और तीन दिन के बाद ऐसे वाहनों को जब्त कर यातायात नगर कार्यालय में खड़ा किया जाए। इधर टीपीनगर के कर्मचारियों ने बताया कि हल्द्वानी बस अड्डे का नये सिरे से निर्माण होने तक अस्थाई बस अड्डा टीपीनगर में संचालित किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि टीपीनगर में निर्माणाधीन कांप्लेक्स के पास व अन्य स्थानों पर जो वाहन खड़े किए गए हैं, वाहन स्वामी ऐसे वाहन तत्काल हटा लें अन्यथा 10 हजार जुर्माना लगाने के साथ ही वाहन जब्त किया जाएगा।