हल्द्वानी के इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचा गुलदार, अब वन विभाग लगाएगा कैमरे

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी शहर के बीचोंबीच आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया है। इससे लोग दहशत में हैं। वहीं वार्डवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगा उसे पकड़ने की मांग की है। नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड-पांच पालीशीट क्षेत्र में इन दिनों शिव मंदिर के आसपास तड़के गुलदार की चहलकदमी देखी गई है। डर वाली बात यह है कि सुबह के समय महिलाएं मंदिर आती जाती है। ऐसे में गुलदार का खतरा ज्यादा है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि सुबह के समय गुलदार दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी रेंज के क्षेत्राधिकारी को अवगत कराते हुए पिंजरा लगाने की मांग उठाई गई है। इधर हल्द्वानी रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि पालिशीट क्षेत्र में गुलदार की सूचना मिली है, वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। वहां कैमरे भी लगाए जाएंगे। जरुरत पड़ने पर पिंजरा भी लगाया जाएगा। गौरतलब है कि हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। जिले में बाघ व गुलदार के हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वन विभाग की तमाम कोशिशें के बावजूद गुलदार हमले कर रहे हैं। हालांकि कुछ क्षेत्रों में पिंजरे लगाकर गुलदार पकड़े भी गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here