समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप सौंदर्यीकरण के नाम पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों को राहत देने की मांग की है। व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी व व्यापारी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे पुष्कर सिंह धामी से हेलीपैड में मिले। इस क्रम में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील भारद्वाज एवं जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर सड़क चौड़ीकरण की प्रस्तावित सीमा को 12 मीटर से 8 मीटर किये जाने, प्रभावित दुकानदारों को अन्यत्र विस्थापित करने की मांग की। व्यापारी नेताओं ने बताया कि सीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। सीएम से मिलने वालों में जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा,महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, नगर प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना आदि शामिल थे। इधर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से भी मुलाकात की। इससे पूर्व संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के बैनर तले महिला चिकित्सालय के सामने व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किरन जोशी, कुसुम जोशी,सतविंदर सिंह अरोड़ा, विकास ढींगरा, मोहम्मद अनीस, राजू जोशी, अशोक कुमार, बलबीर सिंह, बलविंदर सिंह, संजय कुमार, इंदरजीत सिंह, बसन्त बाबा, गौरव गुप्ता, सागर अग्रवाल आदि मौजूद थे।